इस पोस्ट मे क्या है ये जाने
- 1 10th and 12th class Bihar board exam pattern 2025: मैट्रिक और इंटरमीडिएट के एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव । जाने पूरी जानकारी!!
- 2 अब मंथली एग्जाम नहीं होगी
- 3 अब स्कूलों में तिमाही एग्जाम ,छमाही और एनुअल एग्जाम होंगे
- 4 क्या सेंटअप एग्जाम और प्रैक्टिकल की भी एग्जाम होंगे ?
- 5 क्या 9 से लेकर 12 तक के स्टूडेंट के लिए वीकली एग्जाम स्टार्ट हुई है?
- 6 निष्कर्ष
10th and 12th class Bihar board exam pattern 2025: मैट्रिक और इंटरमीडिएट के एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव । जाने पूरी जानकारी!!
10th and 12th class Bihar board exam pattern 2025:हेलो मेरे प्यारे दोस्तों यहां हम बात करने वाले हैं एग्जाम पैटर्न के बदलाव के बारे में जैसा कि हम जानते हैं कि बिहार बोर्ड समय-समय पर एग्जाम के रूल्स चेंज करता रहता है और एग्जाम पैटर्न में भी चेंज करता रहता है । तो बिहार बोर्ड एग्जाम के रूल्स में कुछ चेंज किए गए हैं और स्कूल के एग्जाम के पैटर्न को भी चेंज कर दिया गया है इस बदलाव के बारे में नवी से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट को जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
तो बिहार बोर्ड के द्वारा कौन-कौन से चेंज किए गए हैं यह सभी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल के जरिए देने वाले हैं तो बन रहे हमारे आर्टिकल के साथ।
अब मंथली एग्जाम नहीं होगी
जैसा कि यह बात हम सभी जानते हैं कि बिहार बोर्ड के द्वारा हर मंथ एग्जाम कंडक्ट किया जाता था जिसका क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट बिहार बोर्ड सभी स्कूलों को भेजता है और हर मंथ आपका एग्जाम होता है उसके बाद फिर आपका रिजल्ट डिक्लेयर होता है और फिर रिजल्ट बिहार बोर्ड को सेंड किया जाता है परंतु अब बिहार बोर्ड ने इस रूल को चेंज कर दिया है अब स्कूल व कॉलेज में यह मंथली एग्जाम कंडक्ट नहीं किया जाएगा।
अब स्कूलों में तिमाही एग्जाम ,छमाही और एनुअल एग्जाम होंगे
10th and 12th class Bihar board exam pattern 2025 एजुकेशनल डिपार्टमेंट ने यह फैसला लिया है कि स्कूल और कॉलेज में होने वाले हैं मंथली एग्जाम नहीं होंगे इसके बदले तिमाही एग्जाम छमाही और एनुअल यानि फाइनल एग्जाम होगी
तिमाही एग्जाम: तिमाही एग्जाम 3 महीने पर कराया जाता है और यह एग्जाम आपके स्कूल में ही होगा परंतु इसका क्वेश्चन पेपर और कॉपी बिहार बोर्ड के द्वारा सेंड किया जाएगा तिमाही एग्जाम के पेपर चेक आपके स्कूल में ही होगा और आपका रिजल्ट भी मिलेगा । तिमाही एग्जाम में क्वेश्चन आपके सिलेबस के एक तिहाई हिस्से से आते हैं यानी अगर आपकी बुक्स में 12 चैप्टर है तो उसमें से 4 चैप्टर से क्वेश्चन आते हैं।
छमाही एग्जाम: यह एग्जाम 6 महीने पर कंडक्ट कराया जाता है और यह भी आपके स्कूल और कॉलेज में ही कंडक्ट किया जाता है इसका क्वेश्चन पेपर और कॉपी बिहार बोर्ड के द्वारा सेंड किया जाएगा और इसका कॉपी के चेक आपके विद्यालय में ही होगा और इसका रिजल्ट भी आएगा छमाही एग्जाम में क्वेश्चन आपके आदेश सिलेबस में से आते हैं जैसे कि यदि आपकी किताब में 12 चैप्टर है तो 6 चैप्टर से क्वेश्चन आएंगे।
एनुअल एग्जाम: यह एग्जाम लास्ट और फाइनल एग्जाम होगा जो की 10वीं और 12वीं का ही होगा और या बिहार बोर्ड के द्वारा कंडक्ट होगा इसमें पूरे सिलेबस से क्वेश्चन पूछे जाएंगे और इसके लिए अलग से एग्जाम सेंटर भी बनेगा जहां पर आपको जाकर एग्जाम देना होगा और इसका रिजल्ट भी आएगा इसका रिजल्ट आपको बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिलेगा।
क्या सेंटअप एग्जाम और प्रैक्टिकल की भी एग्जाम होंगे ?
यहां हम आपको यह बताने वाले हैं कि एजुकेशन डिपार्टमेंट के मुताबिक तिमाही ,छमाही और एनुअल एग्जाम के अतिरिक्त आपका सेंटअप एग्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम भी होगा जैसे की हर वर्ष केंद्र पर प्रैक्टिकल की एग्जाम्स होती है इसी प्रकार इसमें कोई भी चेंज नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
- Matric inter board exam 2025 ki taiyari kaise kare : मैट्रिक और इंटर बोर्ड एग्जाम की तैयारी किस तरह से करें कि हम कम टाइम में जयदा अंक प्राप्त कर सके जाने पूरी जानकारी!! Best Tips
- Matric inter board exam 2025 ki taiyari kaise kare : मैट्रिक और इंटर बोर्ड एग्जाम की तैयारी किस तरह से करें कि हम कम टाइम में जयदा अंक प्राप्त कर सके जाने पूरी जानकारी!! Best Tips
क्या 9 से लेकर 12 तक के स्टूडेंट के लिए वीकली एग्जाम स्टार्ट हुई है?
अब हम आपके यहां यह बताने वाले हैं की एनुअल एग्जाम की जगह पर स्कूलों में वीकली एग्जाम स्टार्ट होने जा रहा है । और यह वीकली एग्जाम मंडे को होगा अगर मंडे को किसी रीजन से छुट्टी रहता है तो मंगलवार को यह वीकली एग्जाम लिया जाएगा । और यह हर वीक होगा वीकली एग्जाम का क्वेश्चन पेपर स्कूल को रेडी करना होगा और स्टूडेंट का एग्जाम लेना होगा।
निष्कर्ष
आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि बिहार बोर्ड ने कौन-कौन से बदलाव किए हैं ? बिहार बोर्ड के द्वारा सभी बच्चों के अच्छे फ्यूचर के लिए कुछ ना कुछ एग्जाम पैटर्न में चेंज करता रहता है जो कि उनके लिए बेहतर होता है तो यह सभी जानकारी हमने आपको अपने आर्टिकल के जरिए प्रोवाइड की है ताकि आप यह सभी जानकारी प्राप्त करके अपने परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके।
अतः हम आपसे यह आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक—-
हमारा YOUTUBE चैनल | LINK |
हमारा टेलीग्राम ग्रुप | JOIN |