Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

BA कोर्स कैसे करें? BA कोर्स करके कमाए महीने के 3 लाख सबसे Best आसान और सरल तरीका

Khan Sahab

By Khan Sahab

Published On:

BA Course kaise kare

BA Course kaise kare: अगर आप भी 12वीं पास कर चुके हैं उसके बाद BA कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं विचार कर रहे हैं कई बार आप लोग सुने  भी होंगे क्योंकि BA एक ऐसा कोर्स है जो कि आज से नहीं बल्कि बहुत सालों से चलते आ रहा युवा के बीच बहुत ज्यादा प्रचलित कोर्स है इसलिए अगर आप भी आगे चलकर BA का कोर्स करना चाहते हैं तो इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

अपने आज की इस नए आर्टिकल में आप सभी BA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूंगा साथ ही साथ BA कोर्स करने का क्या फायदा हो सकता है क्या नुकसान हो सकता है इसके बारे में भी आपको जानकारी दूंगा जिससे आप पूरी तरह से समझ पाएंगे कि BA कोर्स कैसे करें और BA कोर्स करने से क्या-क्या फायदा और नुकसान हो सकता है।

BA कोर्स क्‍या होता है?

अगर यहां पर मैं बात करूं कि BA कोर्स क्या होता है तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि यह कोर्स 12वीं करने के बाद ही किया जाता है तो ग्रेजुएशन के बराबर यह कोर्स माना जाता है पहले यह कोर्स 3 साल का होता था लेकिन नई  ग्रेजुएशन पॉलिसी के अनुसार जब से यह पॉलिसी आया है उसके बाद से यह कोर्स 4 साल का हो गया है। 

इस कोर्स की खास बात यह है कि इस कोर्स के दौरान आप लोग (Art Stream) के छात्र अपनी पसंद का हर विषय मतलब की सब्जेक्ट आसानी से चुन सकते हैं जिससे उसकी इस कोर्स में रुचि भी बनी रहती है साथ-साथ उनके नंबर भी बहुत ही ज्यादा अच्छा आ जाते हैं साथ ही साथ BA का कोर्स आपको हर कॉलेज में अवेलेबल मिल जाएगा मतलब की सभी कॉलेज में भी आएगा कोर्स अवेलेबल होता है।

क्‍या BA कोर्स छोटा होता है?

BA Course kaise kare:-आप सभी को मैं यहां पर बता देना चाहता हूं कि बीए कोर्स के बारे में पहले ही काफी सारे छात्रों के mind  में यह आ जाता है कि बीए तो एक छोटा सा कोर्स होता है क्योंकि देश की ज्यादातर आबादी बीए पास होती है इसलिए उन्हें यह लगता है कि यह कोर्स बहुत ज्यादा छोटा है लेकिन सही मायने में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।  

इसलिए आप यह सोचकर अपना मन को छोटा बिल्कुल भी ना करें कि बीए छोटा कोर्स है आपको सिर्फ अपने बारे में सोचना है साथ ही साथ यह देखना है कि यह कोर्स आपका काम आने वाला है या नहीं अगर बीए कोर्स आपका काम आ जाता तो समझ जाइए की बीएकोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

BA करने के फायदे?

BA  कोर्स करने के बाद आप किस पास बहुत सारे फायदे हैं इसलिए लिए एक-एक करके मैं आपको बताता हूं कि आप BA कोर्स करेंगे तो इसका क्या-क्या फायदा हो सकता है आप कामयाब कैसे हो सकते हैं। 

  • BA कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है जो कि आपको देश में लगभग सभी कॉलेज में देखने को मिल जाएगा इसलिए इसके लिए आपके घर से कहीं ज्यादा दूर भी जाना नहीं पड़ेगा
  • BA का कोर्स कैसा कोर्स है जो कि जिसका जो फीस होता है बहुत ही माइंस आप फीस होता है आमतौर पर इसका फीस बहुत ही कम होती है इसलिए यह कोर्स कम खर्चे में भी किया जा सकता है आसानी से
  • जो छात्र या छात्रा  पढ़ने में कमजोर है तो वह भी इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं इसलिए इस कोर्स को करके वह अपनी डिग्री भी पूरी कर सकते हैं

अगर आपको अलग-अलग सब्जेक्ट का चुनाव करना पड़ गया तो आपके लिए BA का कोर्स सबसे सही कोर्स है यहां पर आपको विषय चुनने का अच्छा खासा मौका मिलता है जो जो कि आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

BA कितने साल का होता है?

मैं यहां पर आप सभी को बताना चाहता हूं कि वैसे तो बीए कोर्स 3 साल का ही होता है लेकिन नई ग्रेजुएशन पॉलिसी के आने की बात से यह कोर्स बहुत सारे जगह पर 4 साल का हो गया है इसलिए अगर आज के समय में बा का कोर्स में आप लोग दाखिला लेते हैं तो आपको 4 साल तकपढ़ना होगा। 

साथ ही साथ इस कोर्स के अंदर आप लोगों को टोटल 8th सेमेस्टर पढ़ना होगा यानी कि आपको हर 6 महीने के अंदर एक एग्जाम देनी होगी जिसमें वह विषय होंगे जो कि आपको कोर्स के दौरान चुनाव किए होंगे यह एक डिग्री कोर्स होता है।

BA कोर्स की फीस?

मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि बा कोर्स का जो फीस होता है और सब कोर्स के मुकाबले में बहुत ही ज्यादा काम होता है किसी भी कॉलेज से आप बा कोर्स को करते हैं तो बा कोर्स को करने के लिए आप लोगों को सिर्फ और सिर्फ 5 से 10000 और ज्यादा से ज्यादा 15 से ₹20000 ही लगने वाला है इसके अंदर ही आपका कोर्स मुकम्मल हो जाएगा .

मतलब साफ-साफ यह मानिए कि इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी वह इसलिए नहीं पड़ेगी क्योंकि यह कोर्स बहुत ही काम में हो जाता है जो भी आपका मतलब ही कॉलेज आने जाने का खर्चा होगा वह भी इसमें इंक्लूड किया गया तभी जाकर यह 15 से 20000 और 5 से 10000 हो रहा है। BA Course kaise kare

बीए कोर्स में Admision कब कब होता है?

यहां पर मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि बा कोर्स के अंदर एडमिशन कब होता है तो मैं आपको बता दूं कि बीए कोर्स के अंदर आमतौर पर जून और जुलाई के महीने में एडमिशन स्टार्ट हो जाता है क्योंकि यह ऐसा समय होता है जो की सभी बच्चे अपनी बार भी परीक्षा पास कर देते हैं ऐसे में उनके रिजल्ट के आने के ठीक बाद ही वह कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

BA Course kaise kare
BA Course kaise kare

क्‍या डिस्‍टेंस से बीए कोर्स को करना चाहिए?

BA कोर्स के बारे में आप लोगों को जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि सभी छात्र के मन में यह सवाल आता है कि क्या डिस्टेंस बा का कोर्स करना चाहिए तो मैं आपको बता दूं कि अगर आपकी उम्र कम है और अभी आप रेगुलर पढ़ाई करने में सक्षम है अवेलेबल है तो आपको कभी भी डिस्टेंस से पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। 

इसलिए हमेशा कोशिश यह करें कि बीए का कोर्स रेगुलर से ही करें ताकि आपको आने वाले समय में कुछ अच्छे अच्छे दोस्त और अच्छे-अच्छे जानकारी मिल सके क्योंकि डिस्टेंस से पढ़ाई के दवा ना तो आपका पढ़ाई में मन लगता है नहीं आपका ज्ञान बढ़ता है क्योंकि आप किसी के कांटेक्ट में ज्यादा नहीं रहते हैं।

BA कोर्स के Main प्रमुख सब्‍जेक्‍ट?

बीए कोर्स के अंदर बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं इसलिए आपका काम यह होता है कि आपको उनमें से जिस भी सब्जेक्ट में रुचि है उसे में से पांच सब्जेक्ट का चुन सकते हैं बा के अंदर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा मिल जाता है।

  • English
  • Sociology
  • Journalism and Mass Communication
  • Philosophy
  • Psychology
  • History
  • Political Science
  • Education/ Physical Education
  • Journalism
  • Social Work
  • Environmental Sciences
  • Fine Arts
  • Archaeology
  • Anthropology
  • Language Course
  • Media Studies
  • Religious Studies
  • Public Administration
  • Law
  • Statistics
  • Functional English

BA कोर्स को कैसे करें?

तो चलिए जानते हैं मैं आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देता हूं कि BA Course kaise kare इसमें मैं आपको शुरुआत से लेकर अंत तक हर जानकारी बड़े ही अच्छे तरीके से सरल भाषा में बताऊंगा ताकि आप लोग हर बात को अच्छे से समझ सकते हैं।

12 वीं में अच्‍छे मार्क्स  लाएं

BA Course kaise kare मैं मैं आप सभी को पहला सेशन यह देना चाहता हूं कि आपको हमेशा पहले टारगेट  यह होना चाहिए कि आपको 12वीं क्लास में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स ले क्योंकि बा कोर्स के अंदर 12वीं के नंबर का सबसे ज्यादा महत्व रोल  होता है इसलिए हमेशा 12वीं क्लास में पूरा जोर लगा दे।

कॉलेज का चुनाव करें

12वीं करने के बाद आपको पहले कम यह होना चाहिए कि आप एक कॉलेज को सेलेक्ट करें इसमें पहला तरीका यह है कि आप अपने आसपास ही किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले ले साथ ही साथ दूसरा तरीका यह है कि आप घर से दूर जाकर कहीं कॉलेज में पढ़ाई करें जो भी सबसे बेस्ट तरीका है वह आप लोग अपना ले। 

अगर घर से दूर जा सकते हैं तो आप लोग कहीं दूर चले जाए लेकिन अगर घर में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो इस बात का आपको खास ध्यान रखना है कि आपके पास आसपास के कॉलेज ही चुने क्योंकि यहां से रोजाना क्लास पूरी करके आप लोग वापस अपने घर आसानी से आ सकते हैं दूर वाले कॉलेज में यह संभव नहीं होता है।

कट ऑफ का इंतजार करें

BA Course kaise kare मैं दूसरा कदम आपको यह उठाना है कि आपको यह करना है कि आपको उसे कॉलेज में जाकर अप्लाई कर देना होगा इसके बाद आपको कट का इंतजार करना होगा कट ऑफ आते ही आपको यह देखना होगा कि उसे कट के अंदर आपका नाम आ रहा है या नाम आपका नहीं आ रहा है। 

अगर आपका नाम पहली कट ऑफ में आ जाता है मतलब की पहली कथा के अंदर आपका नाम आ जाता है तो सही है अन्यथा आपको दूसरी कट ऑफ का बेसब्री से इंतजार करना होगा क्योंकि दूसरी कट ऑफ उससे नीचे आएगी जिस तरह से आपका नाम जी कट ऑफ के अंदर आ जाएगा आप उसमें आराम से उसे कॉलेज के अंदर दाखिला ले सकते हैं। 

BA कोर्स के दौरान सावधानी

जब भी आप बीए का कोर्स करने के लिए जाते हैं तो उसके दौरान आपको बहुत सारी सावधानी है जो कि आपको रखनी चाहिए ताकि आपको बीए में ज्यादा से ज्यादा नंबर आ जाए। 

  • आपको सबसे पहले तो हमेशा बीए कोर्स में सही सब्जेक्ट को चुनना होगा ताकि वह आपका मनपसंद सब्जेक्ट हो उसी को चुने
  • कभी भी किसी इंसान के बहकावे में आकर बीए कोर्स ना करें बिल्कुल भी ना करें इसलिए कोर्स करने से पहले अपने अच्छे से कोर्स के बारे में समझ ले जानकारी ले ले तभी जाकर के आप लोग बीए कोर्स का चयन करें.

 

  • एग्जाम से पहले आप नोट्स  और अपनी  तैयारी को पूरी कर ले ताकि कई बार छात्र B.A के कोर्स हल्के में ले जाते हैं क्योंकि वह सोचते हैं कि बीए  में तो ज्यादा पढ़ना नहीं होता है इसलिए मतलब की बोल ज्यादा पढ़ते नहीं इसलिए आप लोग परीक्षा से पहले ही नोट्स बना लेंगे ताकि आप लोग सभी अच्छेनंबर ला सके
  • कॉलेज के दौरान आप लोग हमेशा अच्छे दोस्ती बनाएंगे जिससे आपको उनसे सही मार्गदर्शन मिल जाएगा
  • अगर आपको आगे चलकर किसी खास लाइन में जाना है तो बीए की बजाय बेहतर होगा कि आप उसे लाइन से जुड़े हुए कोर्स को कर ले
  • आप लोगों से यह भी एक बात बताता हूं कि कभी भी किसी के बहकावे में आकर कोर्स को बीच में बिल्कुल भी ना छोड़े काफी सारे छात्र ऐसा करते हैं आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है 
 
 
Khan Sahab

Khan Sahab

I am a software developer with a wide range of experience in building websites and web/mobile apps. Alongside my development work, I've also stepped into blogging and creating digital content. I always aim to bring fresh and creative ideas to my blogs. My content is well-researched, and I make sure to explain complex topics in a way that’s easy for everyone to understand

1 thought on “BA कोर्स कैसे करें? BA कोर्स करके कमाए महीने के 3 लाख सबसे Best आसान और सरल तरीका”

Leave a Comment