Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare: बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनने के लिए ऐसे करें तैयारी Best Tips 2025

Mahi Khan
By
Last updated:
Follow Us

Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare:-2025 बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, और सभी 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा की तैयारियों में पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्र अलग-अलग रणनीतियां अपना रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी स्मार्ट टिप्स भी हैं, जिनका पालन करके आप अपनी परीक्षा में टॉप कर सकते हैं? इस लेख में हम आपको उन महत्वपूर्ण अंतिम समय की तैयारी की नीतियों के बारे में बताएंगे जो आपकी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बना सकती हैं।

Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare Best Tips

सभी के लिए बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, रिजल्ट आने के बाद हमें अपने भविष्य के बारे में सोचना पड़ता है कि दसवीं के बाद हमें क्या करना है या कॉमर्स या हमें साइंस के फील्ड में जाना है हम कहीं पर भी जॉब के लिए जाए या फिर किसी भी अच्छीकॉलेज में एडमिशन के लिए जाए वहां पर हमारा 10वीं और 12वीं का मार्क्स देखा जाता हैइसी कारण से बहुत सारे बच्चे घबराते हैं परंतु बोर्ड एग्जाम इतना भी कठिन नहीं होता है जितना लोग इससे घबराते हैं सॉन्ग बाकी एग्जाम्स की तरह ही होता है परंतु 10th और 12th का हमारा मार्क्स बहुत इंपोर्टेंट होता है इसी से हमारा आगे का भविष्य डिसाइड होता है  इस ब्लॉक में हम पढ़ेंगे की बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करेंउनका

नीचे कुछ ऐसे सवाल है जो हर बच्चे के मन में आते हैं जैसे कि

  • सिर्फ 3 महीने के अंदर बोर्ड परीक्षा के prepration कैसे करे ?
  • अच्छा टाइम टेबल कैसे बनाएं?
  • कौन सा सिलेबस कैसे पढ़े?
  • पुराने पेपर कैसे मिलेगा कहां से मिले?
  • एडमिट कार्ड कल कब मिलता है?
  • बोर्ड परीक्षा में क्या नहीं लेकर जाएं?
  • बोर्ड परीक्षा में एग्जाम की टेंशन को कम कैसे किया जाए?
  • विश्वास कैसे बनाएं की बोर्ड का एग्जाम अच्छा जाए?

टाइम टेबल (Time Table)

2020 कोरोना के बाद सभी स्टूडेंट की पढ़ाई ऑनलाइन हो गई है तो काफी बच्चों का मन में यह सवाल भी रहता है किहम वोट की तैयारी कैसे करें ऑफलाइन करें या फिर ऑनलाइन करेंऔरअच्छा टाइम टेबल कैसे बनाएंऔर टाइम टेबल बनाते समय हमें कौन-कौन सी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे कि हम अपना टाइम टेबल अच्छे से फॉलो कर सके और अच्छे मार्क्स से पास हो सकेटाइम टेबल बनाने के लिए हमें बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना होता है जैसे कि हमारे खाने पीने का टाइम हमारे सोने का टाइम हमारे उठने का टाइम यह सारी चीज हमें टाइम टेबल पर इंक्लूड करनी होती है महत्वपूर्ण पाठ हम टाइम टेबल बना तो लेते हैं लेकिन उसको फॉलो करने हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है

  • टाइम टेबल में सभी सब्जेक्ट को महत्व देना चाहिए|
  • टाइम टेबल बनाते समय पुरानी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करना जरूरी है क्योंकि उसे हमें पता चलता है कि किस टाइप की क्वेश्चन पूछे जाते हैं
  • टाइम टेबल को अच्छी तरीके से पालन करें
  • टाइम टेबल बनाते समय ऊपर लिखे गए सारी बातों को ध्यान रखिए

परफॉर्मेंस एनालिसिस(Performance Analysis)

परीक्षा में पास होने के लिए या टॉप करने के लिए हमें अपनी परफॉर्मेंस का एनालिसिस करना पड़ता है वह परफॉर्मेंस एनालिसिस करने से हमें यह पता चलता है कि कौन सा सब्जेक्ट में हमारा प्रिपरेशन बहुत अच्छा है कौन सा सब्जेक्ट में हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत हैइससे हमें यह पता चलता है कि कौन विषय में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत हैहै जिसमें हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत हैसबसे महत्वपूर्ण बात किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इस पेपर को सॉल्व करने से हमें पता चलता है किकी किस टाइप के क्वेश्चन किसने मार्क्स की और उसमें कितना टाइम लगता हैयह जो सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है टाइम मैनेजमेंट के लिएजैसे कि मेजर्ली क्या होता है साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट में हमें बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि उसमें ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करोगी ज्यादा प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करोगे तो उससे आपके ज्यादा अच्छे मार्क्स आएंगे जो आपको हेल्प करेंगे ज्यादा अच्छे मार्क्स अचीव करने में| 

पूरी नींद जौर से ले और बीच मे ब्रेक ले (get enough sleep and breaks)

परीक्षा में तैयारी करते समय बहुत बच्चे  यह गलती करते हैं बोर्ड परीक्षा होने के कारण वह पूरी नींद नहीं लेते हैं जिससे काफी टाइम में ऐसा देखा गया कि बहुत सारे बच्चे शारीरिक रूप से के रूप से भी बीमार पड़ जाते हैं एग्जाम के टाइम में और साथ ही उनका दिमाग सही से काम नहीं करता है इसलिए यह advise  दी जाती है बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते टाइम  किसी भी बच्चे को कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर से लेनी चाहिए | जिससे कि हमारा मन हमारी बॉडी फ्रेश हो जाती है और इससे हमें पढ़ा हुआ याद भी रहता है

रिवीजन(Revision)

Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare रिवीजन सबसे महत्वपूर्ण होता है अब तक बहुत सारे बच्चे जो स्कूल और ट्यूशन में अपना सिलेबस कंप्लीट कर चुके होते हैं वह कम से कम 1 महीने पहले अपना रिवीजन स्टार्ट कर दे जिससे कि पढ़ा हुआ याद रहेऔर मन में पूरी चीज फिट हो जाए रिवीजन करते समय छोटे-छोटे पॉइंट का ध्यान रखें और उनके Short Notes बना ले|क्योंकि कभी-कभी उसे शॉर्ट नोट बनाने का फायदा यह होता है कि बोर्ड परीक्षाएं में Short Notes  वाले क्वेश्चन भी पूछे जाते हैं जिससे कि आपको MCQ से एक-एक Mark से अपने अंक बढ़ा सकते हैं|

बोर्ड परीक्षा की तैयारी सब्जेक्ट के हिसाब से करें (Prepare for board exams subject wise)

स्कूल में जो भी टॉपिक पढ़ाया जाता है बहुत सिलेबस एग्जाम में आता है बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अध्यापक के बताए गए सारे टॉपिक को जरूर पढ़ना चाहिए और स्कूल के आने की बात उसको घर पर काम से कम 3 से 4 टाइम्स उसको रिवीजन करना चाहिए|महत्वपूर्ण चैप्टर को पढ़ने के बाद उसकी इंपोर्टेंट क्वेश्चन को सॉल्व करना चाहिए|और रिवीजन करने के बाद जो भी सवाल आपको समझ में नहीं आए स्कूल में जाकर अपने अध्यापक से पूछे और हर सवाल का  Answer अच्छे से याद रखें क्योंकि बोर्ड में कभी-कभी Questions काफी अजीब और ट्विस्ट ( Twist ) टाइप के questions आते हैं लेकिन उनका Answer बहुत सिंपल होता हैऔर अगर आप चैप्टर को अच्छे से पढ़े होते हैं तो आप उसे question का Answer easily दे सकते हैं|

शॉर्ट आंसर को पहले तैयार करें(prepare short answers first)

Board एग्जाम की तैयारी करते समय हमें Short  Answer तैयार करने चाहिए शार्ट| छोटे प्रश्न तैयार करने से आपके Basic Concept  अच्छे से क्लियर हो जाते हैं और धीरे-धीरे आपका सारा सिलेबस भी Cover  हो जाता है साथ ही आपको पिछले साल के प्रश्न पेपर ही सॉल्व करने चाहिए जिससे आपका रिवीजन भी हो जाता है बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय Long  Answer  को छोटे-छोटे पॉइंट में लिखना करें|

बोर्ड एग्जाम में प्रश्नों के उत्तर अच्छे से लिखें(Answer questions well in board exam)

बोर्ड परीक्षा में उत्तर सही लिखने के बावजूद हमें अच्छे Marks नहीं मिलते हैं |

  • ऐसा क्या कारण हो सकता है
  • हमारे मार्क्स क्यों कट जाते हैं
  • हमने उत्तर तो सही लिखा था बट इतने कम मार्क्स क्यों आए 
  • यह सब सवाल हमारे मन में हमेशा रहते हैं जब हमारा रिजल्ट आता हैतो इन सवालों का उपाय यहां पर है

बताए गए बातों को ध्यान पर रखकर बोर्ड परीक्षा के अच्छे से तैयारी करें जिससे कि आपका मार्क्स काम ना आए –

  • अपनीहैंडराइटिंग को क्लियर रखें |
  • शब्दों को दूर-दूर लिखें|
  • हमेशा दो पेन का उसे करें क्वेश्चन के लिए ब्लैक पेन का आंसर के लिए ब्लू पेन का
  • आंसर कॉपी को हमेशा साफ सुथरा रखें
  • आंसर शीट में किसी भी टाइप का चिन्हा ( जैसे ओम शांति ओम ओम भगवान का नाम अपना नाम ना लिखें)
  • अगर आप अपना नाम लिखते हैं तो एग्जामिनर को शक होता है कि आप अपने बारे में बता रहे हैं इसी के कारण आपके मार्क्स काट देते हैं
  • उत्तर को अलग-अलग हेडिंग में बातें
  • जो भी क्वेश्चन करते हैं उसकी आंसर वन क्वेश्चन नंबर वन करके लिखें|
  •  हमेशा पहले क्वेश्चन याद कोई भी क्वेश्चन खत्म होने के पास उसकी लाइनखींच दे नीचेजिससे कि एग्जामिनर को लगेगा की आंसर यही तक था
  • और कभी भी अगर आपकी दो लाइन लास्ट में बच रही है तो वहां से दूसरा आंसर स्टार्ट ना करें
  • और आंसर क्लियर लिखें जिससे कि एग्जामिनर आपकाकॉफी अच्छे से चेक कर पाए और पढ़ पाए
  • डायग्राम को अच्छे से बनाएं और उसका नाम क्लियर मेंशन करें

ऊपर बताए गए पैटर्न को फॉलो करें जिससे आपको अच्छे मार्क्स आएंगे|

Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare (with concentration)

जब हम लेकर पढ़ने बैठते हैं तो हमारा मन भटक जाता है जिससे कि हम एकाग्रता के साथ नहीं पढ़ पाते इससे जो हम पढ़ा होता है वह याद नहीं रहता है और हम पूरे दिन किताब लेकर बैठे रहते हैं तो एकाग्रता को बढ़ाने के लिए यहां नीचे गए टिप्स को फॉलो करें –

नीचे बताएं टिप्स को ध्यान में रखकर आप एकाग्रता के साथ पढ़ सकते हैं-

  • हर रोज सुबह 10 मिनट ध्यान करें|
  • हमेशा ऐसा स्थान देखें जहां पर शांति हो
  • अपने ऊपर आत्मविश्वास बनाएरखें
  • हमेशा सकारात्मक सोचें।
  • हर रोज 10 मिनट योगा करें|

स्थिर और शांत अध्ययन वातावरण बनाए(Create a stable and calm study environment)

परीक्षा की पढ़ाई करते समय सबसे महत्वपूर्ण बात का ध्यान  रखें कि हमेशा शांत वाले वातावरण पर अध्ययन करें शांत वातावरण में अध्ययन करने से पड़ा हुआ लंबे समय तक याद रहता है और पढ़ाई करते समय कभी भी टीवी के सामने ना बैठे मोबाइल जैसे चीजों को हाथ ना लगे और इसको अपने से दूर रखें|क्योंकि यह सारी चीजों का उसे करते हैं तो हमारा पढ़ाई में ध्यान नहीं लग पाता है जिससे हम पढ़ा हुआ भी भूल जाते हैं|

पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर हल करें(Must solve previous year’s question paper)

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय Previous Year Quetion  को जरूर हल करें|

  • सभी चेप्टर की weightage देखें|
  • कौन से Chapter  से सबसे ज्यादा क्वेश्चन पूछे गए हैं|
  • कौन सी Concept से related सवाल पूछे गए हैं
  • कौन से chapter से कम सवाल पूछे गए हैं
  • टाइगर चीजों का ध्यान रखें और बोर्ड एग्जाम के अच्छे से तैयारी करें|

कुछ खास टिप्स (some special tips)

  • बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय अपने नोटिस खुद ही बनाएं|
  • हार्ड नहीं हमेशा स्मार्ट वर्क करे
  • जो भी क्वेश्चन आपकोकठिन लगे उसे क्वेश्चन का बार-बार अभ्यास करें|
  • बोर्ड परीक्षा में हमेशा सुंदर राइटिंग में लिखें|
  • कम रोशनी में कभी भी पढ़ाई ना करें|
  • मॉडल पेपर्स को ज्यादातर प्रेक्टिस करें|
  • पौष्टिक आहार करें|
  • मन को हमेशा शांत रखें|
  • रोजाना व्यायाम करें|
  • माता-पिता से बात करें|
  • बेड में सोते-सोते पढ़ाई ना करें
  • समय को अच्छी तरह प्रयोग करें
  • अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखें
  • बोर्ड एग्जाम का तैयारी करते समय खुद को मोटिवेट रखें|

 

बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के साथ-साथ बोर्ड एग्जाम के दिन क्या-क्या लेकर जाए इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें-

  • अपने मार्क्स का सवाल है उसमें मार्क्स का आंसर लिखे फालतू ना लिखें|
  • हमेशा प्रश्न नंबर को अच्छे से लिखें
  • जो प्रश्न आए उसको सबसे पहले करें
  • क्वेश्चन पेपर मिलते समय सबसे पहले 15 मिनट तक क्वेश्चन पेपर को अच्छे से पढ़ें।
  • एग्जाम हॉल में अपने रोल नंबर पर 10 मिनट जाने का कोशिश करे |
  • एडमिट कार्ड में अपना फोटो अच्छे से लगाए
  • पेंसिल लवर पेन बॉक्स को पहले से निकाल के रखें|
  • अध्यापक के बताए गए डॉक्यूमेंट ध्यान से ले जाए|
  • एग्जाम सेंटर में 30 मिनट पहले पहुंच जाए
  • बैग, को अच्छे से जांच करें उसके अंदर किसी प्रकार की पर्ची ना मिले जिससे आपको आगे जाकर प्रॉब्लम हो सकती है|

सुपर टिप्स

Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare 

 

 

 

 

Mahi Khan

Mahi Khan

I write the best content. I have 3 years of experience in digital content writing. I will give you all the information about Automobile, Technology, Education, Government Scheme in the easiest language.

For Feedback - khushtime65@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment