Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

खरीदना चाहते हैं Google Pixel 9 या iPhone 16? और जानना चाहते हैं इन दोनों Best स्मार्टफोन की कीमत में क्या है डिफरेंस?

Mahi Khan

By Mahi Khan

Published On:

Google Pixel 9 vs iPhone 16 Price

Google Pixel 9 vs iPhone 16 Price: क्या आप भी आईफोन 16 या गूगल पिक्सल 9 को लेकर उलझन में है तो आज हम आपको इन दोनों फोन के बीच में डिफरेंस बात कर आपकी उलझन को दूर करने वाले हैं। इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा ताकि आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके इसका लाभ उठा सके।

Google Pixel 9 vs iPhone 16

यहां हम आपको यह बताने वाले हैं कि टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने फिलहाल ही में फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गूगल पिक्सल 9 को लांच किया था । इसके साथ ही कंपनी ने चार मॉडल पिक्सल 9 , पिक्सल 9 प्रो , पिक्सल 9 प्रो एक्सएल , और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को भी लॉन्च किया था। वहीं अगर हम बीते दिनों की बात करें तो एप्पल ने भी अपने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया। एप्पल आईफोन 16 के सीरीज के अंदर आपको आईफोन 16 , आईफोन 16 प्लस , आईफोन 16 प्रो , और आईफोन 16 प्रो मैक्स को भी लॉन्च किया है । अब आप इन दोनों फोन के कंफ्यूजन में है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट है तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इन दोनों के बीच के डिफरेंस बताने वाले हैं और पूरे डीटेल्स देने वाले हैं

Features of Google pixel 9 smartphone

इस फोन में आपको 6.9 इंच का OLED डिस्पले प्रोवाइड किया गया है तथा इसका रेजोल्यूशन 1080*2424 पिक्सल और पिक ब्राइटनेस 2700 निट्स है। तथा यह फोन डिस्प्ले एचडीआर, 120Hz तक के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ में आती है । गूगल का यह फोन आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन के साथ में अवेलेबल है । कंपनी ने इस गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन में अपना लेटेस्ट टेंसर G4 प्रोसेसर भी दिया है। इसके साथ-साथ इस फोन में टाइटन M2 को सिक्योरिटी प्रोसेसर के रूप में भी दिया गया है या फोन आपको 12 जीबी राम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ में प्रोवाइड किया जाएगा।

Camera of Google pixel 9 smartphone

इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है तथा यह फोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ में आता है। इस फोन में आपको 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस भी प्रोवाइड किया गया है । तथा 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी प्रोवाइड किया गया है।

Price of Google Pixel 9 smartphone

अब अगर हम इस स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो इंडिया में इसकी प्राइस 79,999 से स्टार्ट होती है तथा इस स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में अवेलेबल किया गया है जो की Peony, Porcelain, Obsidian, और Wintergreen हैं।

Features of iPhone 16

अब हम बात करने वाले हैं आईफोन 16 स्मार्टफोन के बारे में तो बीते कुछ टाइम में ऐपल ने आईफोन 16 को लांच किया है तथा यह आपको अल्ट्रामरीन, टील और पिंक कलर में अवेलेबल है। इसके साथ-साथ आपको या वाइट और ब्लैक कलर में भी मिल जाएगा। एप्पल के कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक मजबूत सेरेमिक सील और ग्लास फिनिश देने का भी दावा किया है तथा इसमें आपको 2000 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस प्रोवाइड की गई है जो की कड़ी धूप में भी कंटेंट देखने में सहायता करती है। तथा इस स्मार्टफोन में एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन भी दिया गया है जिसमें आप अपना शॉर्टकट सेट कर सकते हैं

Price of iPhone 16

अब अगर हम बात करें आईफोन 16 के प्राइस के बारे में तो इंडिया में यह आपको 79,900 से स्टार्ट होती है। तथा इस सीरीज के लिए आपको 13 सितंबर शाम 5:30 से प्री ऑर्डर शुरू कर दिए जाएंगे जबकि सेल आपको 20 सितंबर से स्टार्ट होगी।

Conclusion

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको Google Pixel 9 vs iPhone 16 दोनों स्मार्टफोन के बीच अंतर स्पष्ट रूप से बता दिए हैं ताकि आपको इन दोनों फोन में से कोई भी एक फोन लेने में कंफ्यूजन ना हो और आप आसानी से इसे परचेस कर सके ।

अतः हम आपसे ही आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें।

Mahi Khan

Mahi Khan

I write the best content. I have 3 years of experience in digital content writing. I will give you all the information about Automobile, Technology, Education, Government Scheme in the easiest language.

Leave a Comment