December Se Padh kar Topper kaise Bane 2025: दिसंबर के महीने से पढ़ाई स्टार्ट करके कैसे बोर्ड एग्जाम में टॉपर बने??

Mahi Khan

By Mahi Khan

Updated on:

December Se Padh kar Topper kaise Bane

December Se Padh kar Topper kaise Bane : दिसंबर के महीने से पढ़ाई स्टार्ट करके कैसे बोर्ड एग्जाम में टॉपर बने??

December Se Padh kar Topper kaise Bane : हेलो मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि अगर आपके भी बोर्ड के एग्जाम फरवरी 2025 से स्टार्ट होने वाली है और आपने अभी भी पढ़ाई स्टार्ट नहीं किया पढ़ाई में पीछे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट हो सकता है । इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बोर्ड एग्जाम में 450 + मार्क्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं ।

हम हर एक जानकारी को बहुत ही विस्तार पूर्वक से समझाएंगे जिसे आपको बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा और उसे अपने ऊपर लागू करना होगा । यह आपके लिए लास्ट अपॉर्चुनिटी है इसीलिए अगर आपने अपनी पढ़ाई अब तक स्टार्ट नहीं की है तो आप अभी भी बहुत ही मेहनत करके अपने बोर्ड एग्जाम के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं और बहुत ही अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।

स्मार्ट वे में स्टडी करें

यहां हम आपको यह बताने वाले हैं कि यदि आपको दिसंबर से बोर्ड एग्जाम्स के प्रिपरेशन करनी है और एग्जाम में टॉप करना है तो आपका सिर्फ कड़ी मेहनत की आवश्यकता नहीं है आपको अब स्मार्ट वे में स्टडी स्टार्ट करनी होगी। स्मार्ट वे क्या है ? इसका अर्थ यह है कि आपको उन क्वेश्चन पर ध्यान देना चाहिए जो की बोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं सबसे पहले यह जानने का प्रयास करें कि किस सब्जेक्ट से क्वेश्चन सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं इसके लिए आपको क्वेश्चन बैंक का सहायता लेना होगा।

क्वेश्चन बैंक से पढ़ाई करें

अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि यदि आपका बोर्ड एग्जाम 2025 में है और आप दिसंबर से ही अपनी पढ़ाई स्टार्ट कर रहे हैं तो इस वक्त आपके लिए सबसे बेहतरीन बुक है क्वेश्चन बैंक । अगर आप अगले दो महीना में क्वेश्चन बैंक की स्टडी करते हैं तो आपके पास बोर्ड एग्जाम में अच्छा स्कोर प्राप्त करने के बहुत ही सुनहरे मौके हैं क्योंकि क्वेश्चन बैंक में ऑलमोस्ट 60-70% क्वेश्चन सीधे बोर्ड एग्जाम में पूछे जाते हैं इसलिए आप क्वेश्चन बैंक को फर्स्ट प्रायरिटी दे और इसी से अपना स्टडी स्टार्ट करें।

एक इफेक्टिव टाइम टेबल बनाएं

यहां हम आपको यह बताने वाले हैं कि यदि आप बिना टाइम टेबल के अपनी पढ़ाई स्टार्ट करते हैं तो यह तो फिक्स है कि यह आपके लिए बहुत ही मुश्किल हो सकता है इसीलिए यदि आप अपने पढ़ाई स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले टाइम टेबल बना ले क्योंकि यह बहुत ही आवश्यक है ताकि आप हर सब्जेक्ट को अच्छे से कवर कर सके और सारी सब्जेक्ट की पढ़ाई टाइम पर कर सके सबसे पहले तो यह आपको समझना जरूरी है कि आप किस वक्त फ्री होते हैं तो जो वक्त आपका फ्री है इस समय का आप उपयोग करें अपने पढ़ाई करने के लिए आपको मिनिमम 6 घंटे स्टडी करनी ही चाहिए।

आप इस तरह से भी समय का उपयोग कर सकते है

  • मॉर्निंग में 2 घंटा स्टडी करें
  • आफ्टरनून में 2 घंटे की स्टडी करें
  • इवनिंग में भी अब 2 घंटे का समय निकालकर स्टडी कर सकते हैं
  • इस प्रकार से आपको स्टडी करने में कोई प्रेशर भी नहीं पड़ेगा और आप 6 घंटे का समय पूरा कंप्लीट कर सकते हैं।

इंर्पोटेंट क्वेश्चंस के नोट्स बनाएं

यह तो सबसे जरूरी है कि अगर आप सेल्फ स्टडी कर रहे हैं तो सबसे पहले तो आपको उन इंर्पोटेंट क्वेश्चंस को ढूंढने होंगे जो की बोर्ड एग्जाम्स में रिपीट किए जाते हैं । तो सबसे पहले उसके नोट्स बनाएं क्योंकि यह नोटिस आपके एग्जाम के टाइम में बहुत ही हेल्पफुल साबित होगी और यदि आप ऑनलाइन स्टडी करते हैं तो वहां भी आपको इंर्पोटेंट नोटिस दिए जाते हैं उन्हें भी आप बहुत ही ध्यान से स्टडी करें और उन्हें याद रखें क्योंकि एग्जाम के लिए या बहुत ही यूज़फुल होते हैं।

क्वेश्चंस को याद रखने का तरीका

या तो हर कोई जानता है कि बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स होते हैं जिनको या परेशानी होती है कि वह जो पढ़ते हैं वह बहुत जल्दी भूल जाते हैं तो अगर आप भी ऐसा फील करते हैं तो आपको इस वजह से घबराने की आवश्यकता नहीं है यदि आप जो भी क्वेश्चन स्टडी करते हैं उसको याद रखना चाहते हैं तो आपको लगातार इसका रिवीजन करना होगा यदि आप डेली रिवीजन करेंगे तो वह क्वेश्चन आपका बहुत ही अच्छे से याद रहेंगे इसके अतिरिक्त अगर आप ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस को याद करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हैं उसे तरीके से उन ऑब्जेक्टिव सवालों को याद रखना आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा।

December Se Padh kar Topper kaise Bane
December Se Padh kar Topper kaise Bane

टाइम मैनेजमेंट करें

यहां हम आपको यह बताने वाले हैं कि दिसंबर के महीने आते ही फेस्टिवल और शादियां स्टार्ट हो जाती है जिससे कि आपका बहुत सारा समय इधर-उधर ही बर्बाद हो सकता है। आपको इन चीजों से जितना हो सके उतना दूर रहना होगा ताकि आप अपने पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे । इसलिए फ्रेंड्स के साथ ज्यादा समय न व्यतीत करें क्योंकि अब आपके पास बहुत ही कम समय बचा हुआ है स्टडी करते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप म्यूजिक ना सुने क्योंकि इससे आपका मन डिस्ट्रक्ट हो सकता है।

यदि आप हमारे द्वारा बताए गए यह सभी टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप दिसंबर के मंथ से ही अपनी स्टडी स्टार्ट करके बोर्ड के एग्जाम में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।

Mahi Khan

Mahi Khan

I write the best content. I have 3 years of experience in digital content writing. I will give you all the information about Automobile, Technology, Education, Government Scheme in the easiest language.

Leave a Comment